Home उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करें 30 जनवरी तक

छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करें 30 जनवरी तक

24
0

झांसी। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) हेतु तृतीय चरण की समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिनांक 20 जनवरी, 2025 तक छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण कर सकते है एवं छात्र/छात्रायें दिनांक 30 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति का प्रेषण आधार कार्ड बेस्ड होगा। सभी छात्र/छात्रायें अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना बैंक खाता NPCI Mappdr पर Map अवश्य करा लें, अन्यथा कि स्थिति में छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति योजना के लाभान्वित होने से वंचित हो सकते है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति हेतु अपना आवेदन पत्र http://scholarship.up.nic.in/ पर ऑनलाइन भर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here