Home उत्तर प्रदेश पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास हेतु आनलाइन आवेदन करें 31 अक्टूबर तक

पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास हेतु आनलाइन आवेदन करें 31 अक्टूबर तक

23
0

झांसी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार नईदिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अन्तर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30.09.2024 निर्धारित थी, परन्तु भारत सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30.09.2024 को बढ़ाते हुए दिनांक 15.10.2024 निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि प्री-मैट्रिक हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है और डिफेक्टिव एप्लीकेशन वेरीफिकेशन एवं इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन दिनांक दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। डिफेक्टिव एप्लीकेशन वेरीफिकेशन एवं इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन दिनांक दिनांक 15 नवम्बर 2024 तक किया जायेगा। पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध गाइडलाइन के अनुसार आनलाइन आवेदन कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here