झांसी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं मे निम्नानुसार आन लाईन आवेदन हेतु क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्री-मैट्रिक1.छात्र/छात्राओं द्वारा नवीन छात्रवृत्ति हेतु तथा छात्र / छात्राओं द्वारा नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 20 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक। पोस्ट-मैट्रिक1.छात्र / छात्राओं द्वारा नवीन छात्रवृत्ति हेतु तथा छात्र / छात्राओं द्वारा नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2022मैरिट -कम-मीन्स1.छात्र / छात्राओं द्वारा नवीन छात्रवृत्ति हेतु तथा छात्र / छात्राओं द्वारा नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु लिये आनलाईन आवेदन करने की तिथि 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2022अतः उक्त सूचना जनहित में निःशुल्क दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाना है ताकि समयान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र / छात्राऐं अपना आवेदन पत्र भारत सरकार की वेबसाइट (www.Scholarships.gov.in) पर जाकर निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जा सके |
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






