Home उत्तर प्रदेश आईटीआई हेतु ऑनलाइन आवेदन करें 31 जुलाई तक

आईटीआई हेतु ऑनलाइन आवेदन करें 31 जुलाई तक

22
0

झांसी। आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार ने सूचित किया है कि जनपद में संचालित राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2022 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु कोविड-19 महामारी तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुये अभ्यर्थी को ऑन लाइन आवेदन करने के लिये वेबसाइट http://www.SCVTUP.IN को खोलना होगा, तथा उस पर बने हुए लिंक Online Submission of Application for Admission for Session 2022-23-24″ for Government/Private ITI” पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे “Previvew” वाले पृष्ठ पर अंकित “Proceed For Payment” के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑन लाइन भुगतान डेविट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग / यूपी०आई० के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48 घंटे) का समय दिया जायेगा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक 31 जुलाई 2022 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू०-250/- (रू० दो सौ पचास मात्र ) तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू०-150/- (रू० एक सौ पचास मात्र ) हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here