Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण हेतु आवेदन करें 20 जून तक

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण हेतु आवेदन करें 20 जून तक

27
0

झांसी। वरिष्ठ प्रबन्धक /जिला ग्रामोद्योग अधिकारी झांसी‌ तथा ग्रामोद्योग बोर्ड‌ राजिन्दर कौर द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद मे प्रजापति (कुम्हार) समाज के आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक वित्त पोषण हेतु इकाई सं0 05 धनराशि 12.50 लाख रूपए का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है।उक्त योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत / वितरित कराने का प्राविधान है। बैंक द्वारा स्वीकृत कुल प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत घटाने के उपरांत पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत छूट की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। माटीकला /माटी शिल्पकला के अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वह अपना आवेदन ऑफलाइन आधार कार्ड, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट, अनापत्ति प्रमाण पत्र राशन कार्ड की प्रति एवं बैंक पासबुक आदि अभिलेखों सहित दिनांक 20.06.2023 तक कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, इलाहट सिनेमा के पीछे झांसी में जमा कर सकते है एवं मोबाईल नं0 7355954509 तथा 7408410797 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here