Home उत्तर प्रदेश लोकसभा 2024 मतगणना 04 जून हेतु गणना अभिकर्ता की नियुक्त...

लोकसभा 2024 मतगणना 04 जून हेतु गणना अभिकर्ता की नियुक्त करने हेतु आवेदन करें 31 तक

32
0

झांसी। रिटर्निंग ऑफिसर, 46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन के मतों की मतगणना दिनांक व समय 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से मतगणना का स्थान – विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झांसी में टेबिलों की संख्या कुल 15-15 टेबिल (एक सहायक रिटर्निंग आफिसर की टेबिल सहित) पर होगी।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा 222-बबीना की मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झांसी Shop No. C-14 to 20 के सामने नीलामी चबूतरा नं0-02 पर की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा 223-झांसी नगर की मतगणना विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झांसी Shop No. C-07 to 13 को सामने नीलामी चबूतरा नं०-01 पर की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र 224-मऊरानीपुर (अ०जा०) की मतगणना विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झांसी Shop No. A-25 to 28 के सामने नीलामी चबूतरा नं०-01 पर होगी।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा 226-ललितपुर दिनांक 04 जून, 2024 प्रातः 8 बजे से विशिष्ट मण्डी अमरपुर ललितपुर द्वार से वायी ओर Shop No. 01 to 07 के सामने का नीलामी चबूतरा-1 एवं 227-महरौनी की मतगणना विशिष्ट मण्डी, अमरपुर, ललितपुर द्वार से दायी ओर Shop No. 01 के सामने का नीलामी चबूतरा 2 पर होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा 45-जालौन की विधानसभा क्षेत्र 225 गरौठा विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झासी Shop No. A-29 to 32 के सामने नीलामी चबूतरा नं०-02 पर होगी। रिटर्निंग ऑफिसर, 46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा 46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 45-जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि आप जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रारूप 18 (गणना अभिकर्ता की नियुक्ति पत्र) आवश्यक मात्रा में प्राप्त कर दिनांक 31 मई तक आवेदन संबंधित ए०आ०ओ० के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ प्रत्येक गणन अभिकर्ता की दो टिकट साइज की फोटो उपलब्ध करना आवश्यक है। आयोग के निर्देशानुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि ” In so far as counting agents are concemed any person who has been provided security by the state government. MLA, MLC Minister or Mayor shall not be allowed to perform duty as counting agent of Candidate” गणना अभिकर्ता को उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (जिस विधान सभा में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा है) का मतदाता होना आवश्यक है तथा प्रारूप 18 के साथ अपना आधार/फोटो पहचान पत्र संलग्न करना भी आवश्यक है। उम्मीदवार स्वयं अथवा आपने निर्वाचन अभिकर्ता कर दिनांक 31.05.2024 तक अपना आवेदन पत्र (प्रारूप 18) उपरोक्तानुसार संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि गणना अभिकर्ता के प्रवेश पत्र समय से जारी किये जा सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here