Home उत्तर प्रदेश विधार्थियों से किया महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान

विधार्थियों से किया महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान

24
0

झांसी। अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जूहा स्कूल में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी की अध्यक्षता एवं अब्दुल जाबिर पूर्व सभासद राजेश चौरसिया एड.के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।अतिथियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन किए।इसके उपरांत वक्ताओं ने देश को आज़ाद कराने में महात्मा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका और अनुकरणीय योगदान से विधार्थियों को अवगत कराते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चिंतन मनन कर उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।इस अवसर पर चंद्र शेखर, जिया, इम्तियाज़, संगीता साहू,आसमां बानो, विनीता, मुस्कान, रुखसार, सीमा, काजल ,सलोनी आदि विधालय स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।आभार मो. फ़ारूक एड. ने व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here