Home उत्तर प्रदेश अनुराधा शर्मा व्यापारी रत्न से सम्मानित

अनुराधा शर्मा व्यापारी रत्न से सम्मानित

23
0

झांसी। बुंदेलखंड के विकास और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर आगे आने वाले बैधनाथ शर्मा परिवार को आज व्यापारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।गुरुवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में आयोजित किए गए सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हरगोविंद सिंह कुशवाह, एमएलसी रमा निरंजन, महापौर रामतीरथ सिंहल, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा डीलेट की उपाधि मिलने पर अनुराधा शर्मा माता जी को व्यापारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की माता जी अनुराधा शर्मा जी का व्यापारी रत्न से इसलिए सम्मान किया गया है, क्योंकि उन्होंने तथा उनके परिवार ने बुंदेलखंड के विकास और जनता के लिए सामाजिक सहयोग हमेशा किया है और करते रहते है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ऐसे महान विभूतियों को सम्मानित करता रहेगा। इस दौरान पंकज शुक्ला, मनीष रावत आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here