
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध के चलते एंटी नारकोटिक्स थाना पुलिस ने जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली।गुरुवार को एंटी नारकोटिक्स थाना प्रभारी संजय के नेतृत्व में थाना पुलिस ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 12 जून से 26 तक एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान नशे से आज़ादी के अभियान के तहत रैली निकाल कर नशे से आज़ादी के लिए जागरूक करते हुए आम जन और युवा पीढ़ियों से नशा न करने की अपील की। रैली का शुभारंभ एंटी नारकोटिक्स थाना से होकर रानी लक्ष्मी बाई पर समाप्त हुई। यहां सभी लोगों को नशे के विरुद्ध पुलिस ने जागरूक करते हुए नशा न करने की अपील की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






