Home उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन टीम ने मुकद्दम को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे...

एंटी करप्शन टीम ने मुकद्दम को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

30
0

झांसी। नगर निगम के सफाई कर्मियों से उनकी ड्यूटी लगवाने और काम कराने के एवज में अवैध रुपए लेने वाले मुकद्दम को रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार क्षेत्र में तैनात नगर निगम का मुकद्दम नीरज साहू के खिलाफ पिछले कई दिनों से ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध रुपए लेने की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुए मंगलवार को दोपहर के समय सीपरी बाजार क्षेत्र के कच्चे पुल के पास महिला सफाई कर्मियों से ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध रुपए तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। टीम उसे पकड़ कर थाना सीपरी बाजार थाना ले गई जहां उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वही आपको बता दे की प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली सफाई कर्मचारी महिला पिछले कुछ महीनों से लकवा की मरीज थी उसके हाथ पैर नही चलते थे उसकी ड्यूटी सीपरी बाजार के वार्ड 43 में लगी थी। लेकिन लगातार उसकी वेतन निकलती रही यह बड़ा जांच का विषय है की आखिर उसका वेतन कैसे निकलता रहा। सूत्र बताते है कि उक्त महिला सफाई कर्मी की गत दिवस मृत्यु हो चुकी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here