Home उत्तर प्रदेश एंटी करपशन टीम पर लगाया साजिशन झूठा फसाने का आरोप, जबरन ट्रैप...

एंटी करपशन टीम पर लगाया साजिशन झूठा फसाने का आरोप, जबरन ट्रैप की शिकायत पर टीम पर रोक लगाने की मांग

24
0

झांसी। अक्सर रिश्वत लेते लेखपालों के वीडियो वायरल होते है, ओर कइयों बार लेखपालों को एंटी करपशन/विजिलेंस टीम द्वारा रिश्वत लेते गिरफ्तार भी किया जाता है। लेखपालों पर हो रही इस कार्यवाही ओर बीड़ा में कराए जा रहे काम को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनों लेखपाल तहसील में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि एंटी करपशन टीम /विजिलेंस जबरन लेखपालों झूठी शिकायतों पर ट्रैप कर पकड़ कर झूठी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अक्सर जमीनों की नाप खोज के चलते कई लोग उनके दुश्मन बन जाते है, ओर एंटी करपशन टीम विजिलेंस से मिलकर उन पर झूठा मनगढ़ंत शिकायत पर ट्रैप कर गिरफ्तारी की जाती है। उन्होंने एंटी करपशन विजिलेंस टीम की इस कार्यवाही पर रोक लगाने की।मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बीड़ा में लेखपालों से काम लिया जा रहा है। जिसके चलते सरकारी और जमता का कार्य लंबित हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन्हें बीड़ा से हटाया जाए। जिससे जनता और सरकारी कार्य को लेखपाल समय पर कर सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here