Home उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति का एक और ऐतिहासिक कदम

बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति का एक और ऐतिहासिक कदम

26
0

झांसी। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में जालौन नगर के देव नगर चौराहे पर सौंदरीकरण के बाद लोहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने कोई कर अपने परिवार के हित में नहीं किया बल्कि देश हित में किया है उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि आज हम अखंड भारत में साथ दे रहे हैं इससे पूर्व पूरा भारत छोटी-छोटी रियासतों में विभाजित था जिन्हें एक सूत्र में पिरोने का काम किया झांसी जालौन ललितपुर के एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने कहा हमें गर्व है कि हम सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशज हैं सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा सिर्फ प्रतिमा नहीं है सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा हमेशा हम सबको प्रेरणा देती रहेगी अतिथियों ने बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की समिति ने बुंदेलखंड लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिसमें मौके पर उपस्थित मूलचंद निरंजन विधायक माधवगढ़, विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिला अध्यक्ष उर्विता दीक्षित, अध्यक्ष नेहा मित्तल, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल, विटोली देवी, डॉ आर के निरंजन, विक्रम सिंह पटेल, सत्यप्रकाश पटेल गोटीराम निरंजन, रमाकांत पटेल , रामराजा पटेल, देवेंद्र पटेल, गोधन पटेल , राकेश पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here