Home उत्तर प्रदेश कटरा जैन मन्दिर का वार्षिक कलशाभिषेक समारोह संपन्न

कटरा जैन मन्दिर का वार्षिक कलशाभिषेक समारोह संपन्न

20
0

झांसी। नगर के कटरा मौहल्ला स्थित अतिशयकारी श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से श्रीजी की भव्य विमानयात्रा शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। प्रभु भक्ति में भाव विभोर श्रृद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। जैन धर्मावलंबियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठान के बाहर रथ पर विराजमान श्रीजी की आरती करते हुए आचार्य श्री विशदसागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन कर पुण्यार्जन किया। भव्य शोभायात्रा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कटरा जैन मन्दिर के बाहर भव्य प्रांगण में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। जहां ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्रीमति मिथिला – श्रीपाल जैन जयपुर को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य श्रीमति सुषमा जैन, डॉ प्रमोद जैन, अखिल जैन, अमित जैन को प्राप्त हुआ। सौधर्म इंद्र के रूप में रोहित जैन, ईशान इंद्र के रूप में इंजी. हुकुम चंद्र जैन, माहेन्द्र इन्द्र के रूप में राहुल जैन, सानतकुमार इंद्र के रूप में नरेश जैन मल्लन ने श्रीजी जा मस्तकाभिषेक किया। विश्वशांति की मंगलकामना के साथ शांतिधारा करने का सौभाग्य राजीव जैन रेल्वे को प्राप्त हुआ।आचार्य विशदसागर महाराज के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य चंद्रकुमार जैन सतभैया परिवार को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमति कल्पना – शान्तकुमार जैन चैनू, श्रीमति विमला, देवव्रत जैन, श्रीमति नीरा – डॉ विनय जैन, श्रीमति सुनीता जैन, अनिल जैन को प्राप्त हुआ। श्रीजी की मंगल आरती करने का सौभाग्य श्रीमति संगीता जैन के नेतृत्व में नीतू जैन, प्रियंका जैन, सविता जैन, दीप्ति जैन, राखी जैन सहितमहिला मंडल कटरा को प्राप्त हुआ।प्रमाणिक पाठशाला में डिजिटल पाठ्यक्रम हेतू स्मार्ट टीवी का विमोचन सकल जैन समाज झांसी के अध्यक्ष अजित कुमार जैन, अशोक जैन नीम, जिनेन्द्र सर्राफ, प्रेमचंद जैन बिजली, डॉ विनय जैन, रमेशचंद जैन अछरौनी, कमलेश जैन, अजय जैन बल्लू, नरेंद्र जैन, नीलेश जैन, अखिल जैन सोनू ने किया। इस अवसर पर डॉ जिनेन्द्र जैन, पंचायत उपाध्यक्ष वरुण जैन, पंचायत सदस्य रविन्द्र जैन रेल्वे, मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम, अमित प्रधान, मासूम जैन, मयंक जैन, सौरभ राज जैन, रवि जैन, अनूप जैन सनी, अविनाश मड़वैया, यश सिंघई, दिव्यांश जैन, आकाश जैन, शुभम जैन छोटू, आग्रह जैन, दीपांक जैन, शुभम जैन जैरी, विजयवर्धन जैन, अमित जैन मुहारी, ममता जैन, साक्षी जैन, रिया जैन, आस्था जैन, शिप्रा जैन, राखी जैन, इंदु जैन, अर्चना जैन, मैना जैन, पिंकी जैन, चेतना जैन, लता जैन, मंजू जैन, आकृति जैन,सिद्धि जैन, दीपिका जैन, निकिता जैन, विशाखा जैन सहित सैंकड़ों जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ ने एवं आभार खुशाल जैन व देवेन्द्र जैन एलआईसी ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here