Home Uncategorized वार्ड नंबर 24 के अंकित सहारिया नहीं लालता प्रसाद है पार्षद, न्यायालय...

वार्ड नंबर 24 के अंकित सहारिया नहीं लालता प्रसाद है पार्षद, न्यायालय ने दिया आदेश

36
0

झांसी। अपनी जाती दस्तावेज छिपा कर नगर निगम का चुनाव में वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद पर विजय हुए अंकित सहारिया को शून्य घोषित कर न्यायालय ने लालता प्रसाद को वार्ड नंबर 24 का पार्षद घोषित कर दिया है। आपको बता दे वर्ष 2023 में नगर निगम के निर्वाचन में सदर बाजार ग्राम सिमराहा वार्ड नंबर 24 से अंकित सहारिया ओर लालता प्रसाद चुनाव मैदान में थे। चूंकि वार्ड नम्बर 24 की सीट अनुसूचित जाति जन जाति थी। इस पर लालता प्रसाद ने आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी सहित कई अफसरों को शिकायती पत्र दिए थे कि अंकित सहारिया जाती से नहीं बल्कि वह सामान्य जाती है लेकिन एस सी होने का लाभ लेने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुनाव लड़ रहा है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर मतदान प्रक्रिया हुई ओर चुनाव घोषित होने पर अंकित सहारिया को वार्ड नंबर 24 का पार्षद घोषित कर दिया था। इधर चुनाव लड़ने के दौरान दूसरे नंबर पर आए लालता ने हार का सामना करने के बाद न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नम्बर एक में याचिका दायर की। जिसकी लगातार सुनवाई ओर साक्ष्य प्रस्तुत होने के बाद आज न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश कक्ष संख्या एक सुनील कुमार की अदालत ने अंकित सहारिया को वार्ड नंबर 24 से शून्य घोषित करते हुए लालता प्रसाद को वार्ड नंबर 24 का पार्षद घोषित कर दिया है। न्यायालय का आदेश आने के बाद लालता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here