झांसी। मोदी 20 – 20 पुस्तक का विमोचन करने आए उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुओं के हित लिए प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए कहा की अगले माह से पशु पालकों को उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अगले माह जल्द ही पशु पालन मोबाइल बैन शुरू होने जा रही। जो सूचना पर आपके द्वार पहुंच कर पशु को समय पर उपचार देगी।

वही पत्रकारों द्वारा मंत्री के इस्तीफे के सवाल पर मंत्री कुर्सी छोड़ कर भाग गए। शुक्रवार को बीकेडी कोलेज में आयोजित मोदी 20 पुस्तक का विमोचन करने झांसी आए पशु धन मंत्री ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस पहुंच कर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की देश के प्रधानमंत्री का 20 वर्ष का राजनेतिक कार्यकाल के दौरान मोदी 20 पुस्तक का विमोचन किया गया। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा की गौ शालाओं में भूसा पानी आदि की कोई कमी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी है है। साथ ही हर जिले में बड़ी गौ शालाओं को बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अभी वह कान्हा उपवन में निरीक्षण करने गए थे जहां गायों को बरसात के पानी ओर कीचड़ से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही पहु अस्पतालों में चिकित्सको का टोटा होने की बात पर उन्होंने कहा अगले माह से पशु मोबाइल बैन शुरू होने जा रही जिसका हेल्प लाइन नंबर 1962 होगा, फोन घुमाते ही पशु को इलाज के लिए उसके दरवाजे पर बैन पहुंचेगी। वहीं उन्होंने बताया की गौ शालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्हे सीएनजी बनाया जायेगा। उन्होंने एक जिले का उदाहरण देते हुए बताया की जैसे वहां गाय का गोबर से पेंट बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की दुग्ध न देने वाली गायों को छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ एफआईआर होगी साथ ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। वही उत्तर प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए इस्तीफा के सवाल पर मंत्री प्रेसवार्ता छोड़ कर चले गए उन्होंने कहा यह कोरी अफवाह है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






