Home उत्तर प्रदेश अभद्र टिप्पणी पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल का पुतला जलाया

अभद्र टिप्पणी पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल का पुतला जलाया

24
0

झांसी। सिंधी समाज ओर भगवान झूलेलाल पर की गई अभद्र टिप्पणी से सिंधी समाज में आक्रोश फैला हुआ है। इसको लेकर आज समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए अमित बघेल का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करते हुए एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।गुरुवार को सिंधी समाज ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए इलाईट चौराहा पहुंच कर सीपी पार्टी के नेता अमित बघेल का पुतला जलाया। इसके बाद सभी लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि सीपी पार्टी के नेता अमित बघेल ने गत दिनों शोशल मीडिया पर सिंधी समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए हमारे भगवान झूलेलाल पर भी अभद्र टिप्पणी की। जिससे समस्त सिंधी समाज में आक्रोश फैला हुआ है। उन्होंने अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग है। इस दौरान रमेश बिरयानी, एसएसडी धाम, कंचन आहूजा, दिनेश चंदानी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here