झांसी। राजस्व वसूली अभियान के तहत विद्युत कर्मियों की हिटलर शाही पर रोक नहीं लगा पा रहा विभाग। सरकारी विभाग से जुड़े होने का फायदा उठाकर लाइन मैन दर्ज कराते हुए गरीब मजलूम पर एफआईआर। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जहां सूरज नाम के कर्मचारी के आतंक से पूरा ग्रामीण इलाका दहशत में है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब असहाय लोगों का आरोप है, की यह लाइन मैन कई लोगों के हजारों के बिजली बिल बकाया होने के बावजूद महीना का सुविधा शुल्क लेकर उनका कनेक्शन नहीं काटते और गरीब लोग अगर विरोध करे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते और अभद्रता भी करते है। एक ग्रामीण ने बताया की शुक्रवार की दोपहर सूरज शराब के नशे में धुत होकर अपने दो साथियों के साथ गांव में आया। जहां एक घर में दलित महिला अकेली थी वह दरवाजा बंद कर नहा रही थी। उसी दौरान सूरज और उसके साथी छत के रास्ते घर में घुस गए और महिला से नशे में अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उसे गाली गलौज कर भाग गए। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि गरीब दलित परिवार के खिलाफ सूरज और उसके साथियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले को लेकर पूरा ग्रामीण इलाका आक्रोशित है। आपको बता दे की गत दिवस विधुत विभाग ने ग्राम अंबा बाय में मारपीट सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






