
झांसी। अराजकतत्वों द्वारा माहौल खराब करने के प्रयास को लेकर देर रात पोश कॉलोनी स्थित मंदिर में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और मंदिर के बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए। सुबह जब क्षेत्रवासी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख अक्रोषित हो गए। सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने पुलिस प्रशासन से वार्ता कर कार्यवाही की मांग की।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिछोर में स्थित गैंडा कॉलोनी में एक मंदिर बना हुआ है। देर रात किसी शरारती तत्व ने मंदिर में स्थित भगवान कार्तिक की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और मंदिर का बाहर से गेट बंद कर भाग गए। क्षेत्रवासियो में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। सभी मिलकर पुलिस को सूचित कर कार्यवाही की मांग कर रहे। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने कहा वह मौके पर पहुंच रहे ओर इस प्रकार की घटना करने वाले को बक्शा नही जाएगा क्षेत्र कार्यवाही कराई जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






