झांसी। इन दिनों जनपद में एक तथा कथित महाराज की ऐसी एंट्री हुई है, की वह जनपद के थानों ओर बड़े बड़े अफसरों को भगवान के राजभोग देने के नाम पर संबंध बनाकर घंटों कुर्सी टेढ़ी कर बैठता है, ओर फिर बड़े अफसरों के छोटे कर्मचारी थानेदारों दरोगाओं और अन्य विभाग में अपना हुक्म चलाता है। यही नहीं यह तथा कथित महाराज कमर में छकड़ी लगा कर रौब गालिब करता है ओर इसका असली काम जमीनों पर अवैध कब्जे करना तथा बड़े बड़े अपराधियों की सेटिंग करा कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। लेकिन इस तथा कथित महाराज की हेकड़ी उस समय निकल गई जब वह जीआरपी थाना में एक सीनियर इंस्पेक्टर से भिड़ गया और इंस्पेक्टर को हूल में लेकर बोला तुम्हारे एडीजी जब झांसी आते है तो मुझे फोन करते है। अभद्रता बर्दास्त न होने पर इंस्पेक्टर ने कानून का राज कायम करते हुए उसकी पूरी हेकड़ी निकाल दी साथ ही तथा कथित महाराज का शांतिभंग करने में चालान कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजभोग प्रसाद देने के नाम पर लूट खसोट और जमीनों पर अवैध कब्जा कराने तथा अपराधियों की पैरवी करने वाला तथा कथित महाराज एक सप्ताह पूर्व थाना जीआरपी पहुंचा और अपनी लग्जरी गाड़ी नियम विरुद्ध लगाकर स्टाइल में गाड़ी से उतर कर रौब गालिब करने लगा। उस समय थाना पर तैनात सीनियर इंस्पेक्टर ने तथा कथित महाराज को गाड़ी साइड में लगाने और पुलिस कप्तान के आने का हवाला देकर आग्रह किया तो तथा कथित महाराज इंस्पेक्टर को हूल में लेकर अभद्रता करने लगा और बोला तुम्हारे एडीजी भी झांसी आते है तो मुझे फोन करते है। अभद्रता वरदस्त से बाहर होने पर इंस्पेक्टर ने कानून अपनाते हुए तथा कथित महाराज की अच्छी फिटनिश दी। इसके बाद कई परोकारों के फोन पहुंचने पर पुलिस ने उसे राहत की सांस देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। अब महाराज पुलिस से घटना को छुपाने के लिए दुहाई लगा रहा ओर गोपनीय रूप से अधिकारियों से मिलकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा। अगर कार्यवाही होनी है, तो सबसे पहले पुलिस इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता करने ओर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तथा कथित महाराज पर मुकदमा दर्ज करे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






