Home उत्तर प्रदेश एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित

एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित

24
0

झांसी। आज मऊरानीपुर के गौरव गेस्ट हाउस में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद रहे।अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने की।सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कियासर्वप्रथम जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना देते हुए सभी आए हुए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज और देश को उत्साह हमारा प्रबुद्द समाज ही देता है, प्रधानमंत्री जी की सोच है कि किसी भी कार्यक्रम को जन समर्थन मिलना चाहिए इसलिए आज यह प्रबुद्ध समागम की गोष्ठी रखी गई है कि हम लोगों को बाहर निकाल कर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए समाज को जागृत करना है, यहां से निकलकर आपको अपने साथ छोटी-छोटी गोष्ठी कर सकते हैं एवं एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में लोगों को बता सकते हैं कैसे क्या लाभ होगा, आज हम देख रहे हैं की बहुत सारे विषय देश में है इसलिए हमको दल से ऊपर राष्ट्र के लिए काम करना होगा, देश में जो भी पहले चुनाव हुआ करते थे 1952 से लेकर 1967 तक एक ही चुनाव हुआ करते थे पहले सभी लोग एक साथ वोट करते थे अगर यह लागू हो जाता है तो इससे देश का समय और पैसा बचेगा और विकास भी तेजी से होगा मुख्य वक्ता राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने कथन मैं कहा कि निश्चित रूप से आप संविधान को अगर पढ़ेंगे और देखेंगे तो आप निश्चित ही समझेंगे कि संविधान के तहत कैसे देश को चलना चाहिए ,निश्चित रूप से आपको यह पढ़ना चाहिए कि एक राष्ट्र एक चुनाव की क्यों जरूरत होनी चाहिए ,आपने देखा होगा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होती है कि कैसे आचार संहिता के द्वारा समय की बर्बादी होती है अक्सर पूछे जाते हैं जनता के द्वारा की बार बार चुनाव की जरूरत ही क्या है क्योंकि पूरा देश इस चुनाव मैं भागीदार हो जाता है ,भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपने घोषणा पत्र मैं एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा रखा चाहे वह 2019 या 2024 का चुनाव हो जनता ने इसी घोषणा पत्र को देखकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है इससे लागू होने से जो चुनाव मैं जो भ्रष्टाचार होता है उसको भी रोकथाम कर सकते हैं जब 17 दिसंबर 2024 को समिति का निर्माण हुआ यह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता मैं अमित शाह हरीश सालवी रहे, उन्होंने इस पर विचार विमर्श किया कि इसमें कौन कौन से कारक हैं जिससे देश का विकास रुक जाता है देश का पैसा बरबाद होता है ,सेना की आवश्यकता जहा जरूरत होती है वहां से हटाकर चुनाव वाले स्थान मैं लगाया जाती है तो जहां फोर्स की आवश्यकता होती है वहां अराजकता का माहौल बन जाता है,चुनाव को व्यवस्थित करना बहुत आवश्यक है ,तब समिति ने समन्वयक समिति को नागरिकों के बीच मैं प्रबुद्ध जनों के बीच मैं जाने को भेजा और जनता के बीच मैं से उनकी राय ली आज पूरे देश से चाहे वह ज्यूडिशियल हो या समाज सेवा से जुड़ा हो या प्रशाशन से हो सभी अपने सुझाव को पत्र मैं पहुंचा रहे हैं ,बहुत लोगों से निवेदन और विचार विमर्श साझा करने के बादहमें अवसर मिला है जब आप प्रबुद्ध जनों से संपर्क करेंगे तो आप यह समझेंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र निर्माण मैं कई निर्णय लिए है। जिससे देश आगे बढ़ने की बजाय पीछे हो जाता है जिससे इसलिए मोदी जी का यह निर्णय देश को आगे बढ़ाएगा, खर्च होने वाला पैसा देश ने विकास ,शिक्षा मैं खर्च होगा ,मोदी राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैंइसी क्रम मैं पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार ,एडवोकेट जगदीश पहारिया ,एडवोकेट हरिश्चंद्र सोनी ,एडवोकेट बैजनाथ तिवारी ,एडवोकेट महेश तिवारी ,एडवोकेट दीपक तिवारी एवं जयशंकर देवलिया ने एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन मैं अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किएसंचालन उदय लोहारी ने एवं आभार जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत ने किया।प्रमुख रूप से उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास, कन्हयालाल मोदी ,जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल ,प्रमोद चतुर्वेदी ,गुड्डी रानी पटेल ,चंचल कंथारिया,दिनेश राजपूत,सत्येंद्र खरे,चंद्रजीत सिंह ,ब्रजकिशोर पटेल,कृष्णचंद्र तिवारी,रोहित सोनी ,मुकेश पटेल,प्रीति शर्मा द्विवेदी, नेहिल सिंघई,मोनू मौर्य,प्रवेश शर्मा,महेंद्र सोलंकी ,महेंद्र पाठक,संजय गुप्ता,दीपक कुशवाहा,आर के अहिरवार ,अंकुर अग्रवाल ,अखिलेश सेठ ,मुन्ना लाल कुशवाहा ,रजनीश कंजर,राजेंद्र सिंह चौहान ,डॉ अनिल राज,प्रतिपाल झांकरी,राघवेंद्र सिंह चौहान ,वीर सिंह राजपूत ,अजय सिंह राजावत ,मानवेंद्र पटेल , मुन्ना लाल कुशवाहा,चंद्रशेखर अरजरिया आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here