
झांसी। आरटीओ विभाग द्वारा राजस्व वसूली के तहत की जा रही हाईवे पर चेकिंग के दौरान टीम को कुचलने का प्रयास कर भाग रहे डंफर ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। जिसे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही डीसीएम में रखा लोहे का सरिया सड़क पर फेल गया जिसे जेसीबी से हटाया गया।जानकारी के मुताबिक आरटीओ विभाग के प्रवर्तन दल अधिकारी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कानपुर हाईवे पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक डीसीएम गाड़ी क्रमांक यूपी 94 टी 0512 सरिया से ओवर लोड जा रहा था। जिसे टीम ने पकड़ कर उसे अपने साथ ले जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक और डंफर यूपी 78 un 4927 को टीम ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। जिस पर डंफर चालक ने तेजी लापरवाही से चला कर टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए डंफर को भगाया और डीसीएम में टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम पलट गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वही टीम बाल बाल बच गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन मंगवा कर गाड़ी में फसे चालक को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा सड़क पर फैला सरिया को हटवा कर मार्ग सुचारू कराया। आरटीओ की टीम ने थाना में तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






