झांसी। थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर समिति बनाने के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना परिसर में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर की देखरेख के लिए थाना की ओर से दो पुजारी मंदिर पर रखे गए थे। लेकिन उस मंदिर पर किसी तीसरे व्यक्ति ने पूजा पाठ करने की आड़ में मंदिर में बने कमरों में अपना गृहस्थी का सामान रख लिया और पति पत्नी रहने लगे। इस बात की जानकारी प्रेमनगर पुलिस को हनुमान जयंती पर हुई जब पुलिस ने मंदिर में पूजन और भंडारा आयोजित कराया। इस पर पुलिस ने मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा जमाने का प्रयास करने वाले से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा की यह रजिस्टर्ड मंदिर संस्था का है। ओर रजिस्ट्रेशन दिखाया। जब पुलिस ने उस रजिस्ट्रेशन को चैक कराया तब जानकारी हुई की मंदिर थाना परिसर की जमीन पर बना है और राजिस्क्ट्रेशन फर्जी कूट रचित दस्तावेजों पर तैयार कराया है। इस पर पुलिस ने अवैध कब्जा जमाने ओर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज


