Home Uncategorized रेलवे स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम

रेलवे स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम

28
0

झांसी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत झांसी रेलवे मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन झांसी पर “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” नाम से सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 से 23 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रेलवे की सरंक्षा नुक्कड़ टीम ने अपने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही देशप्रेम और रेल सरंक्षा से जुड़े मुद्दों पर यात्रियों को जागरूक किया। नुक्कड टीम ने आज अमर शहीद मंगल पांडे के जन्मदिन पर उनसे जुड़े एक वाकए को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को जोश से भर दिया, दर्शकों ने भी मंगल पांडेय अमर रहें का उदघोष करते हुए अमर शहीद मंगल पांडे को नमन किया। नुक्कड नाटक में रेलवे मंडल झांसी में कार्यरत कर्मचारी शैलेंद्र दुबे, सिद्धार्थ सहारिया, सुभाष बाबू खत्री, वैभव माहेश्वरी, सुधीर मिश्रा, अभिनेंद्र सिंह, और श्रीमती अनीता वर्मा ने अभिनय किया। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन रजनीश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में रेलवे मंडल झांसी के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here