झांसी। शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को अमर उजाला के संपादक पुनीत शर्मा के नेतृत्व में बीकेडी चौराहा पर अमर उजाला समाचार पत्र की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक जो बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे उन्हे गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते हुए वाहन चलाने के नियम बताए और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही जो चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर नियम से वाहन चला रहे थे उन्हे फूल और चाकलेट देकर सम्मानित किया गया और उनसे अपील की गई कि वह अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करना सिखाएं। इस दौरान व्यापारी नेता पंकज शुक्ला, समाजसेवी मुदित चिरवारिया, भाजपा नेता अमित साहू, अमित चिरवारिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






