Home उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के साथ समाजसेवी भी थे गणेश शंकर विद्यार्थी जी

पत्रकारिता के साथ समाजसेवी भी थे गणेश शंकर विद्यार्थी जी

30
0

झांसी। पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में इलाईट चौराहा स्थित अमर शाहिग गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी पत्रकार के साथ साथ एक समाज सेवक भी थे। उन्होंने कानपुर में हुए दंगे की घटना का जिक्र करते हुए बताया की एक व्यक्ति उनके सामने घायल अवस्था में पड़ा था। जिसे वह अपनी जान की परवाह किए बगैर उठा कर ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पत्रकार झांसी मीडिया क्लब के महामंत्री विष्णु दुबे ने बताया की अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने रचनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार जगत की अलख लगाई थी। वही झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी जी के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए। वही उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने अपनी कलम से आजादी दिलाई थी। वही पत्रकार मोहम्मद कलाम ने कहा कि आज की पत्रकारिता ब्लैकलिंग तक सीमित हो गई। पत्रकारिता में बढ़ रहे युवा पीढ़ी ग्लैमर की ओर जा रही है, जिससे पत्रकारिता के मापदंड समाप्त होते जा रहे। वही पत्रकार कुंदन सोलंकी ने कहा कि युवाओं को पत्रकारिता में आने पर उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवनी को पढ़ना चाहिए और उनके मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। वही वरिष्ठ पत्रकार दीपक चंदेल ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती बन चुकी है। इस चुनौती से निपटने के लिए हम सभी को एक जुट होना पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी, अरविंद भार्गव, राहुल कोस्टा, रोहित झा, मुकेश तिवारी, संजू गोस्वामी, विवेक राजौरिया, राजीव सक्सेना जी, रानू साहू, विजय कुशवाह, अख्तर खान, महेंद्र राज साहू, आयुष साहू, गौरव साहू, रवि साहू, नईम खान, राहुल उपाध्याय, समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here