झांसी। पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में इलाईट चौराहा स्थित अमर शाहिग गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी पत्रकार के साथ साथ एक समाज सेवक भी थे। उन्होंने कानपुर में हुए दंगे की घटना का जिक्र करते हुए बताया की एक व्यक्ति उनके सामने घायल अवस्था में पड़ा था। जिसे वह अपनी जान की परवाह किए बगैर उठा कर ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप अवस्थी ने बताया की अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने रचनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार जगत की अलख लगाई थी। वही झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी जी के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए। इस दौरान रवि कुमार, रवि शर्मा, विवेक कुमार, हेमंत गुप्ता, अमित रावत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






