Home उत्तर प्रदेश विद्यालयों में बालिकाओं के अध्ययन अध्यापन के साथ साथ कौशल विकास पर...

विद्यालयों में बालिकाओं के अध्ययन अध्यापन के साथ साथ कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाए: मंडलायुक्त झांसी

31
0

झांसी। आज मंडलायुक्त झांसी डॉक्टर आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी मंडल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कराये जा रहे अवस्थापना संबंधी कार्यों की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अवस्थापना कार्य शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराएं जाएं। विद्यालयों में कराए गए निर्माण कार्यों संबंधी प्रगति की कार्य के पूर्व एवं बाद के निर्माण कार्य की फोटोग्राफ्स रिपोर्ट सहित उपलब्ध कराएं, जिससे प्रगति का आकलन किया जा सके। विद्यालयों में बालिकाओं के कौशल विकास, अध्ययन एवं खेलकूद संबंधी प्रतिभाओं को प्रखर बनाने हेतु कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में सीएसआर मनरेगा ग्राम निधि एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का अपेक्षित सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर तीनों जनपदों में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कराए जा रहे अब स्थापना संबंधी कार्यों की प्रगति संबंधी रिपोर्ट संयुक्त विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएं संतोषजनक रिपोर्ट उपलब्ध न कराए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। माता-पिता/अभिभावकों को उत्प्रेरित करना जिससे बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि झांसी मंडल में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवस्थापना संबंधी कार्यों के तहत विद्यालय में फर्नीचर, शौचालय, बाउंड्रीवॉल, अध्ययन अध्यापन एवं बालिकाओं के प्रतिभाओं के विकास हेतु अन्य कार्य शासन के निर्देशानुसार पूर्ण कराए जा रहे है। बैठक के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग सहित वर्चुअल माध्यम से अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here