Home उत्तर प्रदेश मौजा पिछोर में सरकारी बंजर पहाड़ को अवैध रूप से खोदकर मिट्टी...

मौजा पिछोर में सरकारी बंजर पहाड़ को अवैध रूप से खोदकर मिट्टी बेचने ओर धार्मिक स्थल को नष्ट करने का आरोप

17
0

झांसी। मौजा पिछोर में पहाड़ को जेसीबी मशीन से खोदकर चल रहे कार्य पर अवैध रूप से खुदाई कर मिट्टी बेचने ओर सरकारी तथा ऐतिहासिक स्थल को नष्ट करने का कुछ लोगों पर आरोप लगाकर अधिवक्ता ने कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।अधिवक्ता विकास यादव ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर तथा जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के सामने मौजा पिछोर में कुछ लोगों द्वारा लगातार बंजर पहाड़ की खुदाई कर लाल मिट्टी बेची जा रही है। साथ ही वहां स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। विकास यादव की लिखित शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने ओर निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए है। इधर खुदाई करने वालों ने मीडिया के सामने न आते ही फोन पर हुई वार्ता के दौरान बताया कि वह धार्मिक स्थल है, उन्हें कई वर्षों पूर्व सरकार ने जमीन दी थी। अब उस धार्मिक स्थल को बड़ा करने ओर वहां पेड़ पौधे संरक्षित करने के लिए कार्य चल रहा है। अधिवक्ता द्वारा दी गई शिकायत झूठी है। फिलहाल जिलाधिकारी को शिकायती पत्र ओर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद वहां जेसीबी से कार्य होना बंद हो गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here