झांसी। योगी राज में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्ती के बाद भी हौसला बुलंद दबंग असहाय लोगों की भूमि को अवैध रूप से कब्जाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर एक पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। ठकरास मुहल्ला बबीना कैण्ट निवासी श्रीमती उषा पत्नि हाकिम सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका एक बेटा भोपाल में नौकरी करता है एवं दो बेटियां दिल्ली में निवास करती हैं ,वह दोनों पति-पत्नि बबीना में रहते हैं । पति हार्ट पेशेंट है।पूर्व में दबंगों ने दो माह पूर्व घर आकर जमीन खरीदने की इच्छा जताई, उसने जमीन देने से मना कर दिया तो बोले जमीन तो हम लेकर रहेंगे सीधे से नहीं मिली तो हम कब्जा करना जानते हैं। पीड़िता ने बताया कि उक्त दबंगों ने विगत 08 जनवरी की रात उसके प्लाट पर अवैध बाउन्ड्री वॉल का निर्माण कर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की कीव जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि दबंग अपराधी किस्म के लोग हैं।जिनके अवैध कारोबार हैं। पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कर प्लॉट को कब्जा मुक्त कराये जाने एवं जान-माल की सुरक्षा गुहार एसएसपी से लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






