झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के विकासखंड गुरसराय में पेयजल की एवं सिंचाई व्यवस्था हेतु पानी की उपलब्धता को सुदृढ़ करने के लिए “लखेरी नदी” के पुनर्जीवित किए जाने हेतु किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लखेरी नदी के जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य योजना के अनुसार ही कार्य किया जाए और नदी किनारे आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा भी मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा यह कार्य प्राथमिकता पर निरंतर चलता रहे ताकि बरसात से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण हो सके और वर्षा जल नदी में संचय किया जा सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकासखंड गुरसराय में ग्राम पंचायत एवनी और पूछी में लखेरी नदी पर चल रहे सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी के दोनों ओर वृक्षारोपण के लिए गद्दा खुदान का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए ताकि शासन द्वारा वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। विकासखंड गुरसराय में ग्राम एवनी और पूछी में लखेरी नदी पर चल रहे साफ-सफाई व जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी गुरसराय राहुल मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में विकास खण्ड गुरसराय में ग्राम पंचायत एवनी और पूछी में लखेरी नदी पर चल रहे सफाई व जीर्णोद्धार कार्य का आज निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य को ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत एवनी में लखेरी नदी की 430 मीटर लंबाई पर कार्य कराया जा चुका है तो वहीं ग्राम पंचायत पुछी में 200 मीटर से अधिक लंबाई पर कार्य कराया जा रहा है। नदी की धारा को बाधित करने वाली झाड़ियों की सफाई के साथ साथ किनारे औसतन 30 मीटर चौड़ाई में मिट्टी को उठाकर बंध पर डाला जा रहा है। आगामी वर्ष ऋतु में इसी बांध पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा। अब तक इस कार्य में ग्राम पंचायत एवनी में 4343एवं पुछी में 3010 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जिससे स्थानीय श्रमिको को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मनरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत को सुबह एवं शाम को अनुकूल मौसम में कार्य कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





