Home Uncategorized जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के मध्य हुई परीक्षा,...

जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के मध्य हुई परीक्षा, परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहे मौजूद 

24
0

झांसी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ/लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। परीक्षा-2025 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, परीक्षा नगर के 24 परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ताकि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में

लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन विशेष रूप से बंद रखी गई । परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने धारा-163 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया। आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न कराया।

जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्थर-।।। मुख्य परीक्षा (लिखित)-2024 की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि नगर में 24 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में संपन्न हुई। पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल 10848 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। उन्होंने बताया कि 6408 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 4440 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने इस दौरान नैशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय सहित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, नगर के सभी 24 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here