झांसी। विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने झांसी आई उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण विकास मंत्री बेवी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश ओर केंद्र सरकार की योजनाओं का जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ सरकार कार्यवाही करेगी, बिजली व्यवस्था ठीक हो गई है, बिजली सभी को मिलेगी। विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण विकास/ प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने झांसी में छा रहे विद्युत संकट को लेकर कहा कि उनके विधायक, सांसद लगातार विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कराने का पूरा प्रयास कर रहे है। साथ ही झांसी जिलाधिकारी भी विद्युत व्यवस्था सुचारू होने में जहां जहां फॉल्ट आ रहे है उन्हें विद्युत अधिकारियों के साथ समीक्षा कर दुरुस्त करा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तीन चार दिन से विद्युत व्यवस्था सुचारू हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली सब को मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की पशु पालन योजना में कुछ कमी है क्योंकि कृत्रिम गर्भावस्था में दिक्कत हो रही क्योंकि उसका सीमेन नहीं मिल पा रहे है, अगर इसमें काला बाजारी हो रही होगी तो कार्यवाही कर उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लाइन ऑर्डर की व्यवस्था पूरी तरह सही है। साथ ही सीएम डेस्क बोर्ड पर झांसी दूसरे नंबर है अच्छी बात है सारे अधिकारी मिल कर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि लापरवाही कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड ओर आवास योजना सभी योजनाएं अच्छी चल रही है। जल्द की जरूरत मंद लोगों को सरकार आवास मुहैया कराएगी। 258 लोगों को मुख्यमंत्री उद्यम योजना अंतर्गत ऋण मिल चुका है, अभी ओर युवाओं को रोजगार के लिए ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी युवा को नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा वह लोन लेकर खुद का व्यापार करेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






