झांसी। मुख्य कोषाधिकारी झांसी द्वारा सूचित किया गया है कि कोषागार झाँसी से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशन धारकों को कोषागार झाँसी के नाम से किसी भी प्रकार का कोई भी फेंक कॉल/मैसेज आपके मोबइल पर आता है और उस कॉल से आपके वेतन / पेंशन से सम्बन्धित Account Number, Pan Number या अन्य कोई भी सूचना माँगी जाती है या किसी भी प्रकार का लिंक भेजकर उसे खोलने या फॉरवर्ड करने के लिए के लिए कहा जाता है, तो कृपया उस लिंक को नहीं खोले और ना ही अपने वेतन / पेंशन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी न दें, क्योंकि कोषागार, झांसी द्वारा इस प्रकार का कॉल / मैसेज नही किया जाता है। मुख्य कोषाधिकारी झांसी द्वारा सभी पेंशन धारकों को सावधान किया है कि इस प्रकार के FRAUD CALL/MESSAGE से सचेत रहें ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार कोई धनराशि की धोखाधड़ी न होने पायें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





