झांसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर जो हमला किया है। वह बहुत ही निन्दनीय कृत्य है। इस पर अफसोस जाहिर करते हुए ऑल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट ने अपने आवास विकास स्थित कार्यालय में एक महत्त्वपूर्ण बैठक की और इसे कायरतापूर्ण नरसंहार करार दिया। सम्बोधित करते हुए मुफ्ती इमरान नदवी ने बताया कि हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। इस तरह का जानलेवा हमला इन्सानियत को शर्मसार करने वाला है। फोरम मरहूमीन के घरवालों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। इस मौके पर इलियास अली,हाजी मुजाहिद,राजकुमार राव,अयाज़ खान,हरि मोहन यादव,अफजल खान ,रामसिंह, क़ाज़ी तबरेज़ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






