Home उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महाधिवेशन 4 व 5 मार्च 2023

अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महाधिवेशन 4 व 5 मार्च 2023

25
0

झांसी। अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात के प्रतिनिधि मंडल ने बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति व झांसी ललितपुर जालौन की एमएलसी श्रीमती रामा आर पी निरंजन भेंट की l अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महा अधिवेशन कुर्मी व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन दिनांक 4 या 5 मार्च 2023 को एसके पटेल यूनिवर्सिटी विसनगर मेहसाणा में कुर्मी व्यापार शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको सफल बनाने हेतु गुजरात के प्रतिनिधि मंडल ने ग्वालियर , दतिया, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ आदि जनपदों का भ्रमण कर स्वजातिय लोगों को कार्यक्रम में पधारने के लिए आमंत्रित किया l श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने कार्यक्रम में पहुंचने की सहमति प्रदान की l अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा का उद्देश्य की संपूर्ण भारत के कुर्मी समाज हेतु अंतर राज्य व्यापार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील है जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्यों के 32 करोड़ समाज के पहली पंक्ति से लेकर छोटे व मध्यम स्तर के व्यापारियों को नए व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या स्वयं के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले बड़े व्यवसायियों को आपस में मिलाकर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है l इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से युवक-युवती आकर अपना परिचय सम्मेलन प्रतिभाग करेंगे l एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने गुजरात से आए प्रतिनिधि मंडल का शॉल श्रीफल से सम्मान किया l जिस में उपस्थित पहलाद भाई पटेल अध्यक्ष, रमेश भाई पटेल सचिव, पहलाद पटेल, रमीला बेन पटेल, अनीता पटेल, राजेंद्र पटेल सट्टा, महेंद्र पटेल मड़गुवा, डा विक्रम सिंह पटेल, वासुदेव पटेल, राम सजीवन पटेल, सुरेंद्र पटेल ग्वालियर, स्केंद्र पटेल, पवन पटेल, अमित पटेल, इंद्र कुमार सचान, बी एल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here