झांसी: मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद झांसी श्रीमती बेबी रानी मौर्य के मुख्य आतिथ्य में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का शुभारम्भ एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी पवन कुमार गौतम विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, जिलाध्यक्ष महानगर भाजपा हेमंत परिहार तथा जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाजपा प्रदीप पटेल गणमान्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माॅ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्तुति स्वरुप सरस्वती वन्दना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के शुभारम्भ एवं लोकार्पण कार्यक्रम में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाये जाने के लिये सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। हमारे देश के बच्चे भारतवर्ष की नींव एवं आने वाले भविष्य के निर्माता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरंतर निरीक्षण करें, जिससे विद्यालयों में संचालित योजनाओं की प्रगति का परीक्षण हो सके। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है, जिससे विकास के पायदान पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण हो सके। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों के अनुपात में संतुलन बैठाने का प्रयास करें, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत सभी बच्चों को डी0बी0टी0 के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं बैग आदि मुहैया करायें, इस कार्य में लापरवाही पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखें, जिससे अध्ययन कार्य में बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज की आधारशिला की स्थापना हेतु हम सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन एक महत्वपूर्ण नवाचार का प्रतीक हैै। समर कैम्प विभिन्न प्रकार की इन्डोर क्रियाशीलता को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद, संगीत सहित अन्य विधाओं का भी समावेश किया जाये, जिससे बच्चों का समुचित विकास पूर्ण हो सके। कार्यक्रम में मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले कर्मिकों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये, इसके अन्तर्गत डी0एल0एड0 प्रशिक्षु के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं माह फरवरी 2025 में आयोजित निपुण आंकलन कार्यक्रम के तहत 02 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया, 03 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं 02 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वाॅर्डन को टैबलेट, 221 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना पर 05 प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र, 05 विद्यालयों में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना पर 05 प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र, 05 पी0एम0 विद्यालयों में डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापना पर प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र, 564 परिषदीय उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प के सकुशल संचालन पर 05 अनुदेशक/शिक्षामित्र को प्रमाण पत्र, पी0एम0 विद्यालयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 अनुदेशकों को प्रमाण पत्र, 02 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सर्वश्रेष्ठ वाॅर्डन को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र, समेकित शिक्षा के अन्तर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले 01 जिला समन्वयक को प्रमाण पत्र, इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित 02 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र, निपुण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 02 एस0आर0जी0 को प्रमाण तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 03 छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में 72812 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग मुहैया कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय हस्तिनापुर विकास खण्ड बड़ागांव को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री माॅडल कम्पोजिट विद्यालय के अन्तर्गत जनपद झांसी में 01 विद्यालय संचालित किया जाना है, जिसके लिये 14 स्थलों पर भूमि का चिन्हांकन किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में संचालित 09 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से 07 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को उच्चीकृत किया गया है तथा 08 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं कम्प्यूटर लैब का निर्माणकार्य प्रगति पर है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 में 154 के सापेक्ष 78 एवं फरवरी 2025 में 352 के सापेक्ष 113 विद्यालयों को निपुण घोषित किया गया है। उन्होने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद झांसी के 221 परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद के 41 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों एवं 09 ब्लाॅक संसाधन केन्द्रों पर आई0सी0टी0 लैब की स्थापना की जा चुकी है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में जनपद के 15 पी0एम0 विद्यालयों में से 06 परिषदीय विद्यालय (भदरवारा, कुम्हर्रा, क्रमोत्तर कटेरा, दिगारा, छिरौना एवं कैरोखर) में डिजिटल लाईब्रेरी स्थापित की जा रही है। जनपद के 564 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों में 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक (03 सप्ताह) समर कैम्प संचालित किये जा रहे है। इस दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं परिषदीय विद्यालय प्रशासन के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






