झांसी। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तथा सब्जी विक्रेताओं को स्थाई जगह देने के लिए नगर निगम द्वारा बनाई गई आल्हा घाट सब्जी मंडी की बोली में पांच से दस हजार तक की बोलिया लगी। नगर निगम झांसी द्वारा सीपरी बाजार आल्हा घाट पर बनाई गई सब्जी मंडी की मंगलवार को नगर निगम सभागार में बोली शुरू हुई।नगर आयुक्त के नेतृत्व में बनाई गई दस सदस्यीय कमेटी में मंगलवार को नगर निगम सभागार में शुरू हुई प्लेट फार्म की बोली में सेंकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने भाग लिया। बोली सुबह बारह बजे से शुरू हुई। पहली नंबर की प्लेट फार्म की बीरू धारिया ने आठ हजार दो सौ रुपए की बोली। इस बोली के आगे अन्य सब्जी विक्रेता बोली नही बोल सके। इसके बाद दो नंबर और तीन नंबर पर तीन हजार से अधिक तक की बोली लग चुकी। सब्जी मंडी की बोली दोपहर तक जारी थी। टोटल 84 प्लेट फार्म की बोली लगना है। हर प्लेट फार्म पर तीन से चार और किसी पर दो दावेदार है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






