Home उत्तर प्रदेश अक्षय जन सेवा समिति ने पाठशाला को साउंड सिस्टम किया भेंट

अक्षय जन सेवा समिति ने पाठशाला को साउंड सिस्टम किया भेंट

23
0

झाँसी। ग्राम ढीमरपुरा में समाजसेवी संस्था अक्षय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बच्चो कि पाठशाला में समिति सदस्यों द्वारा साउंड सिस्टम भेंट किया गया. ग्राम ढीमरपुरा में समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल, अनिल जायसवाल, अवधेश जैन, संजीव शर्मा द्वारा बच्चो कि पाठ शाला को साउंड सिस्टम भेट किया . समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा बच्चों के लिए विद्यालय में प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए साउंड सिस्टम भेंट किया है । उन्होंने ने बताया कि समिति पिछले एक वर्ष से विद्यालय में पड़ रहे बच्चो को कॉपी किताब व शिक्षा से सम्बंधित वस्तुए प्रदान करती है. और बच्चो के उत्साहवर्धन को बढ़ाने के लिए भिन्न भिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रम भी आयोजित कराती रहती है. समिति को पाठशाला के बच्चों के साथ अटूट प्रेम है। इस दौरान् कार्यक्रम सयोजक डागौर मोहन यादव् ,ज्योति अग्रवाल , आशा यादव, सीमा शर्मा, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here