Home उत्तर प्रदेश अक्षय जन सेवा समिति ने बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन...

अक्षय जन सेवा समिति ने बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन किया

30
0

झाँसी। 12 जून यानी विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अक्षय जन सेवा समिति द्वारा महाराणा प्रताप नगर में स्तिथ क्यूट एंजेल स्कूल में बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन किया । जिसमे बच्चो ने अपनी पसंद के गानों पर डांस कर समर कैंप का खूब आनंद लिया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि समर कैंप छात्रों के लिए मौज मस्ती एवं यादगार का पल होता है। समर कैंप में डांस में विजयी छात्रों को अध्यक्ष सविता पचौरी ने पुरस्कार स्वरूप किताब देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि स्कूल जाने और खेलने-कूदने की उम्र में बच्चों की एक बड़ी आबादी दो रोटी के लिए बाल मजदूरी करने पर मजबूर है. आज भी देश में ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जिनसे जबरन बाल मजदूरी कराई जा रही है. वही बच्चों की बड़ी संख्या परिस्थितियों के आगे भी अपने बचपन को भुलाकर खतरनाक परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं. इन्ही सब परिस्तिथयों को देखते हुए समिति लगातार जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क शिक्षा व भिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करती रहती है. इस अवसर पर समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी, मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here