झाँसी। हिन्दू नव वर्ष कि पूर्व संध्या पर अक्षय जन सेवा समिति कि बैठक समिति के जिला कार्यालय पर हुई जिसमे कुछ महत्पूर्ण विषयो पर चर्चा व आगामी हिन्दू नव वर्ष मनाये जाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं बैठक में हिन्दू नववर्ष कि पूर्व संध्या के मौके पर भगवा तिलक लगाकर समिति के सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी । इसके उपरांत समिति के सभी सदस्यों को भगवा ध्वज वितरित किए जिसे समिति सदस्यों ने ध्वज को प्रणाम कर सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। चलाये जा रहे ध्वज अभियान के दौरान जय श्री राम के जयकारे लगाते समिति के सदस्य हिन्दू नववर्ष को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं। समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि समिति हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाएगी । उन्होंने आम लोगों से अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाने, नव वर्ष पर घर में पकवान बनाने और रात्रि में दीपोत्सव जैसा त्यौहार मनाने की अपील करें, लोगों में प्रेरणा भरें ताकि हमारी सभ्यता और संस्कृति सुरक्षित रहे और समृद्धि शाली बने। यह केवल नववर्ष का आगमन ही नहीं है बल्कि यह नव वर्ष हमारे अंदर नई कार्य शक्ति पैदा करने के लिए नवरात्रि के रूप में प्रेरणा स्रोत भी है। इस अवसर पर डागौर मोहन यादव, संतोष कुमार, मनोज पाठक, अनिल कुमार विश्कर्मा, संजीव शर्मा, प्रीति रायकवार, सीमा शर्मा, नीलू कौशल, पूनम अवस्थी,एस एस बसेड़िया आदि लोग मौजूद रहे.संचालन विवेक गोस्वामी ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






