झाँसी। समाज सेवी संस्था अक्षय जन सेवा समिति ने सिद्धश्वेर मंदिर प्रांगढ़ में तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व टीम के सदस्यों को प्रतीक चिंहकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा व विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता मुकेश मिश्रा, धर्माचार्य हरिओम पाठक, समाजसेविका नीति शास्त्री ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने की. दीप प्रज्वलन के उपरांत मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हैं। अपनों के लिए तो सभी जीते हैं, दूसरों के लिए जीना समाजसेवियों का काम है. इस मौके पर समिति कि अध्यक्षा सविता पचौरी ने समिति द्वारा तीन वर्ष की बीच किए गए सामाजिक कार्यों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। अंत में समिति के सदस्यों का मुख्यतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह,ज्योति अग्रवाल ,अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी,आशा यादव,अरुण पचौरी,संतोष कुमार,प्रीति ,सुरेंद्र ,राजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






