झांसी। आज से शुरू हो रही अखंड रामायण पाठ के बाद अगले दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।लगातार छह बार से पार्षद चुने जा रही सुशीला गोकुल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से उनके यहां निज निवास गोंदू कंपाउंड पर 26 मई से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया 27 मई शनिवार को पाठ का समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी गणमान्य नागरिक और पत्रकारों से अपील करते हुए कहा की भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण अवश्य करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






