झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा आयोजित श्रावण मास के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी श्रावण के पवित्र मास में राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा पुजारी बलवीर पंडित के नेतृत्व में झरनापति महादेव मंदिर मिनर्वा चौराहा पर एक माह का ओम नमः शिवाय का अखंड संकीर्तन प्रारंभ कराया जा रहा है दिनांक 21 को शोभा यात्रा झरनापति महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मिनर्वा रानी महल सिंधी तिराहा कोतवाली पंचकुइयां होकर शीतला माता मंदिर पहुंचेगी यहां से जल लेकर शोभायात्रा कोतवाली सिविल अस्पताल से होते हुए झरनापति महादेव मंदिर पर समाप्त होगी एक महाबाद दिनांक 21 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन हो गया इसके पूर्व दिनांक 22 जुलाई श्रावण के प्रथम सोमवार को महाजलाभिषेक समरसता यात्रा गोविंद चौराहा स्थित शहीद पार्क से प्रारंभ होकर सैयर गेट ओरछा गेट होकर रठन का बाग स्थित शिवालय पर जाएगी जहां पर रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस मंदिर को 6 वर्ष पूर्व मुक्त कराया गया था इस मुक्ति दिवस के अवसर पर छठवें वर्ष लगातार इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है बुंदेलखंड में श्रावण मास का प्रारंभ इसी महा गंगा जलाभिषेक यात्रा से होता है हम मांग करते हैं कि जिलाधिकारी को लिखकर यात्रा के रूट से लेकर सभी संबंधों में जानकारी दे दी गई है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार का कार्य आज तक यथा सफाई पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं नहीं करवाई गई हैं।इसी तरह से पानी की धर्मशाला वाले हजारिया महादेव मंदिर पर भी मिट्टी खोदकर डाल दी गई है और इसकी शिकायत करने पर रात में 11:00 बजे नगर निगम के साजिद नाम के कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता को धमकाया है और कहा है कि जेडीए से कहकर तुम्हारा मकान तुड़ता देंगे यह निश्चित रूप से बहुत ही गंभीर विषय है। नगर निगम ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें और हजारिया महादेव के आसपास की व्यवस्थाएं भी ठीक कारण साथ ही झांसी जिले के अंदर पढ़ने वाली सभी शिवालयों पर उचित व्यवस्थाएं हो जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो जिलाधिकारी नगर आयुक्त अपने मातहतों को निर्देशित करने का कष्ट करें यदि व्यवस्थाएं नहीं होगी तो यात्रा बीच में ही रोक दी जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया ने दी है पत्रकार वार्ता में विशेष रूप से छोटू कुशवाहा, अर्पित शर्मा अर्जुन, सूरजपाल,कालीचरण, अश्विनी, मुकेश, धर्मेंद्र,मोनू किशोर वर्मा, मुकेश सिंघल,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






