
झांसी। सदर विधायक के जन्मदिवस पर देर रात से ही उनके समर्थकों ओर चाहने वालों की बधाई शुभकामनाएं देने का जमाबड़ा लगा रहा। इसी क्रम में सोमवार की देर रात अजय गुर्जर अपने दर्जनों साथियों के साथ समाधान कार्यालय पहुंचे। जहां रात बारह बजते ही सदर विधायक पंडित रवि शर्मा को हार माला पहना कर उनका सम्मान करते हुए केक कटवा कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान समाधान कार्यालय में मौजूद विधायक समर्थक ओर चाहने वालों ने विधायक के दीर्घायु की इश्वर से कामना की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


