Home उत्तर प्रदेश अजय ठाकुर, बीएसई एसएमई के जनक ! मेरे छोटे भाई एम क्यू...

अजय ठाकुर, बीएसई एसएमई के जनक ! मेरे छोटे भाई एम क्यू सैयद , छोटे भाई और एक्ज़िकोन ग्रुप के फाउंडर, “लेट्स इन्स्पायर बिहार” में स्टार्टअप चैलेंज को जज करेंगे, साथ में होंगी भावना मिश्रा

24
0

झांसी। लेट्स इन्स्पायर बिहार जो की डायनामिक विकास वैभव, IPS, आईजी बिहार ने शुरू किया , अब पूरे बिहार के किए एक क्रांतिकारी इनिशिएटिव बन चुका है !एम.क्यू.सैयद को तो आप जानते ही होंगे , २३०० रुपए से २००० करोड़ का सफ़र , हिंदुस्तान की एक्ज़ीबिशंस इंडस्ट्री की पहली पब्लिक लिस्टेड कंपनी और हिंदुस्तान, दुबई , हांगकांग, थाईलैंड और स्विट्जरलैंड में कंपनिया।. अब आप सोच रहे होंगे, ‘बीएसई एसएमई क्या है?’ यह वह स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) के लिए पूंजी जुटाने के तरीके को बदल दिया है। और इसके हीरो हैं अजय ठाकुर जिन्होंने ने इसे साकार करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में सैकड़ों कंपनियां सूचीबद्ध हुई हैं और अरबों की फंडिंग जुटाई गई है।लेकिन खास बात यह है कि यह केवल आंकड़ों की कहानी नहीं है। यह उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को गति देने की बात है। तो अगली बार जब आप किसी छोटे व्यवसाय को बड़ा होते देखें, तो अजय ठाकुर और बीएसई एसएमई को याद करें। वे भारत की आर्थिक सफलता की अनसुनी कहानियों के असली नायक हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here