Home उत्तर प्रदेश बुन्देलखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा : अध्यक्ष

बुन्देलखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा : अध्यक्ष

25
0

झांसी। बुन्देलखण्ड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही हैझांसी: मा0 अध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड उ0प्र0 (राज्यकर/वाणिज्य कर) श्री रविकान्त गर्ग जी ने सर्किट हाउस सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा और बुन्देलखण्ड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे है, जिससे व्यक्ति नौकरी लेने वाला नही बल्कि नौकरी देने वाला बन सके।मा0 अध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में बुन्देलखएड में सिंचाई की बुनियादी समस्याओं का समाधान, डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना, व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। व्यापारियों के समस्या के समाधान हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशानुसार कार्य नही करने वालों के विरुद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने रेहडी पटरी वाले छोटे व्यापारियों आर्थिक सहायता, व्यापारियों के लिये पेंशन योजना का लाभ, दुर्घटना बीमा का लाभ, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है, जिससे वह अपना व्यापार आसानी से कर सके।मा0 अध्यक्ष जी ने व्यापारियों के लिये संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here