झांसी। आज डा0एल0वी0यादव, संयुक्त कृषि निदेशक, झॉसी मण्डल द्वारा राजकीय कृषि प्रशिक्षण एव प्रर्दशन अनुसंधान प्रक्षेत्र, भरारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बुज किशोर खरे, प्रक्षेत्र प्रभारी, रविन्द्र सिंह गुर्जर, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, टेक्ट्रर चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुनील कुमार उपस्थिति मिले। संयुक्त कृषि निदेशक ने प्रक्षेत्र पर बोयी गयी गेहूं की प्रजाति डी0वी0डब्लू0-187 ब्रीडर (करून वन्दना 20.38 है0 में बोयी पायी गयी फसल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रक्षेत्र प्रभारी बृज किशोर खरे को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल की निगरानी निरन्तर करते रहें, यदि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति होती है तो आपकी जिम्मेदारी नियत करते हुए जवाबदेही तय की जायेगी । इसी क्रम में आज ही दोपहर में संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 एल0 बी0 यादव ने विकास खंड बवीना के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र घिसौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रक्षेत्र प्रभारी शैलेन्द्र धाकड़ एवं दैनिक भोगी कर्मचारी मौके पर उपस्थित पायें गये। प्रक्षेत्र पर जौ एवं गेहूँ की फसल बोयी गयी है। ओलावृष्टि होने के कारण जौ की फसल पर आशिक प्रभाव पड़ा है। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक झाँसी एम0पी0 सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने जनपद झाँसी में बेमौसम ओलावृष्टि एवं अति वर्षा के कारण हुई फसल क्षति की जानकारी दी और बताया कि शासन से किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा । इस अवसर पर प्रक्षित्व क्षेत्र के अन्य कर्मचारी किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






