झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ओर प्रभारी मंत्री झांसी में रहेंगे। यहां वह सरकार की योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही चित्रकूट, झांसी एवं ललितपुर के भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार है। 11 जून को सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ से चित्रकूट हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद कामदपुरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सिद्धपुर विकास खंड में कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर हेलीपेड पुलिस लाइन झांसी पहुंचेंगे। यहां से वह रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्विद्यालय में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वह जिला ललितपुर के हजरिया महादेव महादेव मंदिर जल सहेली फाउंडेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे वाया रोड होते हुए झांसी पुलिस लाइन हेलीपेड से वापस लखनऊ एयर पोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। वहीं महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रभारी मंत्री बेवी रानी मौर्य 11 जून 2025 को 18.56 मिनट पर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन ट्रेन द्वारा पहुंचेगी। इसके बाद ओरछा पैलेस रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन 12 जून को आठ बजे झांसी सर्किट हाउस, ग्यारह बजे नैक्सा वर्कशॉप ग्वालियर रोड पर प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से वह साढ़े तीन बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से आगरा के लिए रवाना होंगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






