झांसी। रोडवेज बस में मारपीट कर परिचालक से रूपयो से भरा बैग छीन कर भागने वाले बदमाशों का चौबीस घंटे बाद भी सुराग नहीं मिलने पर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने भेल चौकी प्रभारी प्रभारी राकेश कुमार को पद से हटाकर गरौठा थाना संबध कर दिया है। इनके स्थान पर गरौठा थाना में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को भेल चौकी प्रभारी बनाया। साथ ही एसएसपी ने उपनिरीक्षक रजनी बाला को महिला थाना रिपोर्टिंग से थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक बंदना सिंह को सदर बाजार से महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी, अंकित पवार को बड़ागांव गेट चौकी से हटाकर मोठ थाना, आशीष धामा को मोठ थाना से हटाकर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी, पूजा सोलंकी को पुलिस लाइन से थाना मोठ, अंकित सिंह को थाना बरुआ सागर से थाना कोतवाली, रणजीत सिंह को बबीना से हटाकर डायल 112, अशोक कुमार सिंह को लाइन से थाना समथर, बलवान सिंह को लाइन से गुरसराय, रामचंद्र को पुलिस लाइन से मोठ थाना, प्रभाकांत साहू को पुलिस लाइन से थाना सीपरी बाजार भेजा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






