झांसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। वही मुस्लिम समुदाय भी आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जता रहा है। झांसी में शुक्रवार को जुमा की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झांसी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा वही सैयर गेट स्थित मरकज मस्जिद में आयोजित जुमा की नमाज इमाम मोहम्मद रिहान ने अदा करवाई। इसके बाद सभी मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकले और उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जमकर विरोध प्रकट करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सभी ने आतंकवाद का पुतला जलाकर हिंदुस्तान के सभी मुस्लिम भाइयों को देश की सरकार के साथ होने की बात कही। साथ ही मस्जिद से ऐलान किया गया कि हिंदुस्तान का मुस्लिम समाज सरकार के साथ ओर आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने सभी से ऐलान किया है आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार के लिए सभी मुस्लिम समाज एक जुट है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी, सहित कई थानों का पुलिस फोर्स ओर एलआईयू मुस्तैद रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






